अपने ही देश में घिर गए इमरान खान, हिना रब्बानी बोलीं- इमरजेंसी जैसे हालात

भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में कई आतंकी कैंपोc को तबाह कर दिया. भारत की इस जवाब कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही देश में घिर गए हैं. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. इमरान खान संसद में आकर जवाब दें.

बता दें कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपों पर जोरदार हमला बोलते हुए कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. बताया जा है कि इसमें  जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ढेर हुए हैं. भारत ने ये बदला 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है.

भारत की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की संसद में भी हंगामा हुआ.संसद में इमरान खान शेम-शेम के नारे लगे. इसके अलावा इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे.

वहीं विपक्षी नेताओं ने संयुक्त संसदीय सत्र की मांग की है. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने कहा है कि संयुक्त संसदीय सत्र बुलाया जाना चाहिए.  शाह ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं. संसद को एक साथ बैठकर फैसला करना चाहिए.

शाह ने कहा कि भारत हमारे आंतरिक मतभेदों का फायदा उठाना चाहता है और हम पर हमला करना चाहता है. उन्होंने कहा कि हमें भारत और दुनिया को दिखाना होगा कि पूरा देश एकजुट है. वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी संयुक्त संसदीय सत्र बुलाने की मांग की है.

'पाकिस्तान ने हमारे सबूतों पर कोई कार्रवाई नहीं की'

भारत सरकार की ओर से बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में किसी नागरिक या सेना को निशाना नहीं बनाया गया है बल्कि एयर फोर्स का टारगेट जैश के ठिकाने थे. विदेश मंत्रालय की ओर से विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे.

गोखले ने कहा कि इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आतंकी हमला किया गया था. पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में हवाई हमला किया है. पाकिस्तान में किए गए इस हमले में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. हवाई हमले में वायुसेना ने करीब 12 मिराज विमानों की मदद ली है और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन की पुष्टि भी की है. हालांकि पाकिस्तान ने किसी बड़े नुकसान होने से इनकार किया है.

विदेश सचिव की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था. इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे. इससे पहले भी पठानकोट में भी जैश की तरफ से आतंकी हमला किया गया था. पाकिस्तान हमेशा से इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. हमारी ओर से पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई नहींकी.

पाकिस्तान के इसी रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की थी और आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई जिसमें जैश के कमांडर समेत कई आतंकियों को ढेर किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकी साजिश रच रहा था और आज तक आतंकी संगठनों कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

Comments

Popular posts from this blog

全球战疫:华人作家讲述“封国”后的意大利

多部门开展网剑行动 严查未经同意收集个人信息行为

Питерская адекватность: «Зенит» оскорбляет судей, которые