सवर्ण आरक्षण के बाद टैक्स और होम लोन में कटौती से मध्यम वर्ग को साधने की तैयारी

लोकसभा चुनावों से पहले सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान करने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार सवर्णों का वोट साधने के लिए कुछ और अहम ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक गरीब तबके के लिए आरक्षण के बाद अब मोदी सरकार मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान करने के साथ-साथ होम लोन में रियायत देने की तैयारी कर रही है.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार ये ऐलान आगामी अंतरिम बजट 2019 के जरिए कर सकती है. गौरतलब है कि लगभग तीन हफ्ते बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अंतरिम बजट पेश करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स स्लैब में बड़ा परिवर्तन करने का ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही केन्द्र सरकार पेंशनधारकों के लिए अतिरिक्त टैक्स छूट के साथ-साथ होम लोन दर में कटौती का ऐलान कर सकती है.

SP-BSP गठबंधन के बीच बोले राहुल, यूपी में कांग्रेस को कमजोर न समझें, अकेले भी लड़ सकते हैं

गौरतलब है कि इस सौगात के जरिए अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों में सरकार मध्यम वर्ग के वोट को साधने का काम करेगी. कुछ आर्थिक जानकारों का मानना है कि वित्त मंत्री कई अहम उत्पादों की कस्टम ड्यूटी में कटौती करते हुए उपभोक्ता समेत कारोबारी को भी फायदा पहुंचाने का फैसला ले सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस आशय वित्त मंत्रालय की तैयारी अंतिम चरणों में है.

रिपब्लिक डे से पहले 11 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग जोनर की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के साथ सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'उरी' भी रिलीज को तैयार है. देशभक्ति के मसाले से भरपूर मूवी का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. उरी से वे बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. मल्टीस्टारर मूवी में विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना लीड रोल में हैं.

फिल्म 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना की ओर से LoC के उस पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक की काफी चर्चा हुई थी. सर्जिकल स्ट्राइक के कई वीडियो भी सामने आए थे. अब आर्मी ऑपरेशन के बैकड्रॉप में सच्ची घटना पर आने वाली फिल्म लोगों की दिलचस्पी के केंद्र में है. माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

शुरुआती हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इन फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन ये फिल्म भारतीय बाजार में 3.50 से 4 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने अनुमान लगाया है कि पहले वीकेंड में ये फिल्म 12 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.

क्यों बॉक्स ऑफिस पर चलेगी उरी?

दरअसल, मिलिट्री ड्रामा मूवी के टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार करने की बड़ी वजह फिल्म का सब्जेक्ट है. यूं तो आर्मी बैकड्रॉप पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 'उरी' उन सभी से अलग है. सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना को फिल्म का सब्जेक्ट बनाना ही सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक है. ये कंटेंट सिनेमाहॉल में दर्शकों की भारी भीड़ जुटाने का दम रखता है. रिपब्लिक डे के मौके पर देशभक्ति में रमे मूवी लवर्स के लिए उरी परफेक्ट ट्रीट है.

Comments

Popular posts from this blog

全球战疫:华人作家讲述“封国”后的意大利

多部门开展网剑行动 严查未经同意收集个人信息行为

Питерская адекватность: «Зенит» оскорбляет судей, которые